20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल डैम से विस्थापितों को भुगतान करने का निर्देश

मंडल डैम से विस्थापितों को भुगतान करने का निर्देश

गढ़वा. उपायुक्त दिनेश यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में शहीद नीलांबर पीतांबर उत्तरी कोयल परियोजना (मंडल डैम) के अवशेष कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कंसलटेंसी एजेंसी मैनटेक द्वारा समर्पित प्रतिवेदनों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. परियोजना अंतर्गत आ रही समस्याओं और सुझावों को सुना. उपायुक्त ने पुनर्स्थापित होनेवाले परिवारों के साथ-साथ पहले से निवास कर रहे ग्रामीणों के लिए भी सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, स्वच्छता सहित अन्य मूलभूत एवं विकासपरक योजनाओं को सुनिश्चित करते हुए समग्र विकास करने के लिए निर्देशित किया. उपायुक्त ने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसी को भी विस्थापन के कारण कठिनाई न हो और सभी को बेहतर जीवन-स्तर उपलब्ध कराया जाये. इस कार्य में तेजी लाने हेतु उपायुक्त ने आगामी 30 नवंबर 2025 तक सभी प्रभावित परिवारों को मुआवजा की राशि शत प्रतिशत भुगतान करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, वन प्रमंडल पदाधिकारी, दक्षिणी, वन प्रमण्डल, गढ़वा, उप निदेशक, पलामू टाइगर रिजर्व, मेदिनीनगर, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, पलामू, अनुमंडल पदाधिकारी, रंका, पुनर्वास पदाधिकारी मेदिनीनगर, पलामू, विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता रूपांकन प्रमण्डल संख्या-2. मेदिनीनगर, पलामू, उतरी कोयल परियोजना मेदिनीनगर पलामू समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel