22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश

नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश

प्रतिनिधि, गढ़वा

बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा के कुलपति प्रो एमके सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय सभागार में बैठक हुई. इसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों एवं विभागों के प्राचार्यों और संकायाध्यक्षों को नियमित रूप से कक्षाओं के संचालन तथा निर्धारित समय सीमा में पाठ्यक्रम पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही आगामी सेमेस्टर की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में कुलपति ने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. इसमें वर्ग तालिका उपलब्ध कराने, 25 अगस्त को आयोजित होने वाले एक दिवसीय स्किल इंडिया सेमिनार में छात्रों की अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने, शैक्षणिक सत्रों को नियमित करने, कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य करने, परीक्षा से पूर्व पाठ्यक्रम पूर्ण करने का प्रमाणपत्र प्राचार्यों द्वारा परीक्षा नियंत्रक को सौंपने आदि विषयों पर चर्चा हुई. इसके अलावा सत्र 2025-26 में नामांकित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं समय पर शुरू करने पर भी निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण अध्यापन से ही विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम मिलेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ अजय भूषण प्रसाद, वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ बसवराज कलाली, होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ केशवेन्द्र कुमार तिवारी, फार्मेसी विभाग के प्राचार्य डॉ मनीष दुबे आदि उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel