गढ़वा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित वीर परिवार सहायता योजना के तहत नगरऊंटारी में वीर परिवार सदस्यों के लिए शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पांच सदस्यों की पीएलवी की टीम ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएलवी रामाशंकर चौबे ने वीर परिवार सहायता योजना के गठन व स्थापना की जानकारी दी. पीएलवी सुधीर कुमार चौबे ने वीर परिवार सहायता योजना के तहत मिलनेवाले विधिक सहायता की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सक्रिय सेवा में रहनेवाले सेना व अर्द्धसैन्य बलों के जवान नालसा के साइट पर जाकर अपने क्षेत्र से संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकार या अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति को अपने ऑनलाइन ग्रीवांस सबमिट कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान वीर परिवार के सदस्य भूतपूर्व सैनिक हरिशंकर चौबे, लक्ष्मण साह, लक्ष्मी चौबे जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विकास कुमार, सुधीर कुमार चौबे, रमाशंकर चौबे, अजय तिवारी, अजीत सिंह, विकास कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

