12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यापार पर टिकी थी गढ़वा की नींव, पर आज उद्योगों का अभाव: बबलू पटवा

औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर परिचर्चा का हुआ आयोजन

औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर परिचर्चा का हुआ आयोजन प्रतिनिधि गढ़वा चियांकी स्थित ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज में रविवार को पलामू प्रमंडल में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस परिचर्चा में राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद बीडी राम व पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने भी अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. इस अवसर पर गढ़वा जिले का प्रतिनिधित्व जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष बबलू पटवा ने किया. उन्होंने कहा कि गढ़वा का इतिहास व्यापार से गहराई से जुड़ा रहा है, लेकिन विडंबना यह है कि जिस शहर की नींव व्यापार पर टिकी थी, वहीं गढ़वा आज उद्योगों के घोर अभाव से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की भौगोलिक स्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह जिला बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों के केंद्र में स्थित है. इसके बावजूद यहां औद्योगिक विकास अपेक्षित स्तर तक नहीं हो सका. इस मौके पर गढ़वा चेंबर के उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश केसरी, पूनम चंद कांस्यकार, मनोज पटनायक, मनीष केसरी, मदन कश्यप, अजय कमलापुरी, राजकुमार सोनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel