25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली आपूर्ति में सुधार, 22 घंटे मिल रही बिजली

मई महीने में गढ़वा जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है.

प्रतिनिधि,गढ़वा मई महीने में गढ़वा जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है. वर्तमान में गढ़वा शहर को जहां 22 से 23 घंटे बिजली मिल रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी 17 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. ग्रिडों से बेहतर आपूर्ति और औद्योगिक इकाइयों का अभाव विदित हो कि गढ़वा जिले में भागोडीह ग्रिड और बीमोड़ ग्रिड से विद्युत आपूर्ति की जाती है. इन दोनों ग्रिडों से मिलाकर औसत रूप से बिजली की आपूर्ति में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है. यद्यपि आंधी-पानी जैसी मौसमी खराबियों के कारण विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अस्थायी रूप से ठप हो जाती है, लेकिन इसे नियत समय में ठीक कर दिया जाता है. गढ़वा जिले में कोई बड़ी औद्योगिक इकाई न होने के कारण भी बिजली की उपलब्धता बेहतर बनी हुई है. बिजली से काम करने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों और व्यवसायियों को इस नियमित आपूर्ति से काफी राहत मिली है. 70 मेगावाट मिल रही है बिजली: अधीक्षण अभियंता गढ़वा के विद्युत अधीक्षण अभियंता असगर अली ने बताया कि गढ़वा जिले को इस समय कुल 70 मेगावाट बिजली मिल रही है. इसमें से 40 मेगावाट बिजली शहर के लिए और 30 मेगावाट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि अभी बिजली आपूर्ति को लेकर कोई परेशानी नहीं है. अधीक्षण अभियंता ने यह भी बताया कि मौसम की खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर उसे तुरंत ठीक कर दिया जाता है. पूरे जिले को सामान्य तौर पर 22-23 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel