जिला परामर्शदात्री समिति व द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई प्रतिनिधि, गढ़वा समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय द्वितीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों व बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में गढ़वा जिले के वित्तीय व विकासात्मक प्रदर्शन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. डीडीसी ने सीडी रेशियों में सुधार व बैंकिंग सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया. वार्षिक साख जमा अनुपात की प्रगति व लक्ष्य उपलब्धि की समीक्षा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड वितरण की स्थिति एवं लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया. पीएमजीपी व पीएमएएफमी योजनाओं की प्रगति, स्वीकृति एवं ऋण उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गयी. पंचायत भवनों में सेवाओं की उपलब्धता, बैंक रहित ग्रामीण केंद्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार को प्राथमिकता देते हुए सक्रियता के साथ काम का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी बैंक एवं संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति, सेवा विस्तार, और लाभुकों तक योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि जिले का समग्र प्रदर्शन बेहतर हो सके. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 8 लाभुकों को मिला चेक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 8 लाभुकों को जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी एवं डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने चेक दिया. डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचाना है. डीडीसी ने सभी विभागों व बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़े, जिससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज हो सके. उद्यमिता को भी बढ़ावा मिले और वित्तीय समावेशन के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त किये जाये. उन्होंने कहा कि जिले का प्रदर्शन तभी उत्कृष्ट माना जायेगा जब लाभार्थियों को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

