गढ़वा. जिला प्रशासन ने जेएसएलपीएस समूह की महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पलाश हर्बल गुलाल व झारखंडी मिष्टान्न के निर्माण के लिए प्रेरित किया है. इसके लिए स्थानीय समाहरणालय परिसर में जेएसएलपीएस गढ़वा द्वारा संचालित पलाश मार्ट में पलाश हर्बल गुलाल की बिक्री सह प्रदर्शनी केंद्र की शुरूआत की गयी. सोमवार को इसका उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने किया. यह प्रदर्शनी सह बिक्री 10 मार्च से 13 मार्च यानी चार दिनों तक होगी. इस प्रदर्शनी में समूह की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित पलाश हर्बल गुलाल एवं झारखंडी मिष्ठान्न उपलब्ध होंगे. हर्बल गुलाल में पलाश के फूलों के साथ अरारोट, गेंदा फूल व हल्दी का भी प्रयोग किया गया है. हर्बल गुलाल बनानेवाली महिलाओं ने बताया कि उनका हर्बल गुलाल इस होली को और भी रंगीन और सुरक्षित बनायेगा. उनके यहां पलाश हर्बल गुलाल विभिन्न रंगों में उपलब्ध है. बाजार में मिलनेवाले गुलाल में कई तरह की ऐसी चीजों का उपयोग किया जाता है, तो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यह शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी तरह से उनके द्वारा लोगों को झारखंडी व्यंजन भी उपलब्ध कराया गया है. इसमें रागी का लड्डू, गुड़ का लड्डू व खजूर शामिल हैं. उपायुक्त ने की सराहना : उदघाटन के दौरान उपायुक्त श्री जमुआर ने स्वयं झारखंड के मिष्टान्न का स्वाद लिया तथा मिष्टान्न एवं पलाश हर्बल गुलाल दोनों की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे समूह की महिलाओं को जो आय होगी, उससे उनको भी होली मनाने में आर्थिक मदद मिलेगी. उपस्थित लोग : उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला, सदर बीपीएम शिव उपाध्याय, शेखर सत्यकेतु, प्रखंड कर्मी व दीदी कैफे की महिलाओं सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है