27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशुनपुर व आसपास आंधी-तूफान से भारी तबाही, कई घरों के छत उड़े

विशुनपुर व आसपास आंधी-तूफान से भारी तबाही

विशुनपुर प्रखंड में मंगलवार की देर शाम अचानक आये आंधी-तूफान, बारिश एवं वज्रपात की घटना से जनजीवन को भारी नुकसान हुआ है. आंधी में सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गये हैं. इस दौरान बारिश के साथ हुए वज्रपात में दो गायों की मौत हो गयी है. आंधी में दर्जनों पोल-तार टूटकर गिर गये. साथ ही कई घरों पर लगे सीटा तूफान में उड़ गया. इससे दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. आंधी-तूफान से सड़क पर पेड़ गिरने से जगह-जगह मार्ग अवरूद्ध हो गया. इसे सामान्य बनाने में काफी परेशानी हुई. इस आंधी में विशुनपुरा, संध्या, चिरइयाटांड़, करचा व सखुवाह गांव में ज्यादा नुकसान हुआ है.

घर क्षतिग्रस्त होने के साथ मवेशी भी मरा : विशुनपुरा निवासी बिरझन राम के पक्का मकान पर शीशम के पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं घर का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसी गांव के नंदकिशोर राम के घर पर लगी शीट उड़ गयी तथा घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं उनकी एक गाय की वज्रपात से मौत हो गयी है. आंधी में विशुनपुरा निवासी राजा राम के घर पर लगी शीट भी उड़ कर गायब हो गयी. उधर संध्या गांव निवासी रविंद्र मेहता के एक गाय की मौत वज्रपात से हो गयी है. उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे गाय बंधी थी. अचानक हल्की बारिश के बीच उसी पेड़ पर वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में उनकी गाय आ गयी.

संध्या गांव में हुआ काफी नुकसान : संध्या गांव निवासी राम आशीष मेहता के खपरैल मकान पर आम का एक विशाल पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गया. पेड़ गिरने से आशीष के मकान को बहुत नुकसान हुआ है. मकान में लगे बांस, बल्ली व खपड़ा क्षतिग्रस्त हो गये हैं. घर की दीवार में कई जगह दरार आ गयी है. आंधी-तूफान में संध्या एवं चिरइयाटांड़ में दर्जनों पोल टूट कर गिर गये. वहीं तार सड़क पर बिखरे पड़े है. प्रखंड में लगभग 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है. आंधी-तूफान में आम एवं महुआ के पेड़ में लगे फल झड़ गये हैं.

सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क जाम : विशुनपुरा-बरडीहा सड़क पर संध्या गांव के समीप कई पेड़ टूट कर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया है. इससे आम लोगों सहित शादी समारोह में जा रहे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर कमता गांव के समीप विशुनपुरा-बंशीधर नगर मुख्य सड़क पर पेड़ टूट कर गिर जाने से वहां भी छोटे-बड़े वाहनों को आवागमन में परेशानी हो रही है. समाचार लिखे जाने तक सड़क से पेड़ नहीं हटाया गया था. इसी तरह से कोचेया गांव स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के ऑफिस रूम पर लगे 30 सोलर प्लेट तेज आंधी में उड़ कर गिर जाने से क्षतिग्रस्त हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें