20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर के लिए हाजी मोईनुद्दीन अंसारी भारी मतों से विजयी

सदर के लिए हाजी मोईनुद्दीन अंसारी भारी मतों से विजयी

प्रतिनिधि, गढ़वा अंजुमन इतेहादुल मुस्लेमिन के सदर पद के चुनाव को लेकर रविवार को गढ़वा शहर के बंधन मैरेज हॉल (नवादा मोड़) के पास दिनभर गहमागहमी बनी रही. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव संचालन समिति का नेतृत्व पूर्व झालको चेयरमैन सिराज अहमद अंसारी एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशिक अंसारी ने किया. उनकी देखरेख में गठित 59 सदस्यीय समिति द्वारा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी गयी. कुल 2683 मत डाले गये, जिनमें से 30 मत रद्द कर दिये गये. सदर पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें हाजी मोईनुद्दीन अंसारी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 2279 मत प्राप्त किये. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरफराज अहमद को मात्र 233 मत, मो हुसैन को 73 मत और मो मोहिउद्दीन अंसारी को 66 मत मिले. इस प्रकार हाजी मोईनुद्दीन अंसारी को विजेता घोषित किया गया. मतदान के लिए 11 टेबल और अलग-अलग केंद्र बनाए गये थे. समिति के अनुसार जिले के सभी क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के लोग, जिनमें बड़ी संख्या में महिला मतदाता भी शामिल थीं, स्वेच्छा से मतदान करने पहुंचे. गौरतलब है कि चुनाव का स्थल पहले गोविंद प्लस टू मैदान निर्धारित था, लेकिन दूसरे गुट के विरोध के कारण प्रशासन ने अनुमति नहीं दी. इसके बाद स्थल बदलकर बंधन मैरेज हॉल में मतदान कराया गया. चुनाव की शांतिपूर्ण सफलता पर आशिक अंसारी और सिराज अहमद अंसारी ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel