18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्थापना दिवस पर गढ़वा में 11 से 29 नवंबर तक होंगे भव्य आयोजन

उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गयी

उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की गयी – आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत सभी पंचायतों में लगेंगे शिविर – शिविर में प्राप्त आवेदनों का किया जायेगा ऑन द स्पॉट निष्पादन प्रतिनिधि, गढ़वा झारखंड राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गढ़वा जिले में 11 से 29 नवंबर तक झारखंड @ 25 थीम पर वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार के तहत 18 से 29 नवंबर तक जिले की सभी पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल और प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एसडीएम संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी उपस्थित थे. हर पंचायत में एक शिविर लगाना अनिवार्य डीसी यादव ने बताया कि 18 से 29 नवंबर तक सभी पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे, जिनमें राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजनों तक पहुंचाया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम एक शिविर लगाना अनिवार्य किया गया है. इन शिविरों में परिसंपत्तियों का वितरण, नियुक्ति पत्रों का वितरण और प्राप्त आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदन पोर्टल पर पंजीकृत किए जाये और उनका त्वरित निवारण कर अपडेट अनिवार्य रूप से किया जाये. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर की तिथि और स्थान की जानकारी प्रत्येक गांव और टोला तक पहुंचायी जाये, ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे. स्थापना दिवस कार्यक्रमों उपायुक्त ने बताया कि 11 से 15 नवंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जबकि 29 नवंबर को समापन समारोह होगा कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार है. 11 नवंबर: रन फॉर झारखंड 12 नवंबर: बच्चों के लिए खेलकूद, भाषण एवं ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता 13 नवंबर: समाहरणालय भवन से अन्नराज डैम तक साइकिल रैली 14 नवंबर: पेंटिंग और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताएं 15 नवंबर: मुख्य कार्यक्रम—परिसंपत्तियों का वितरण समारोह 16 नवंबर: सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 29 नवंबर: समापन समारोह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel