गढ़वा. आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा का 31वां वार्षिकोत्सव रविवार देर शाम मनाया गया. समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से अतिथियों और अभिभावकों को काफी प्रभावित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि अच्छी शिक्षा और संस्कार ही व्यक्ति के जीवन को दिशा देते हैं. समाज को शिक्षित और संस्कारवान बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. आरके पब्लिक स्कूल इस दिशा में बेहतर कार्य कर रहा है. उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम, समर्पण और इच्छाशक्ति से जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी. विशिष्ट अतिथि एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक मार्गदर्शन देना हर अभिभावक का कर्तव्य है. जब नींव मजबूत होगी, तभी वे भविष्य में सफल होंगे. समारोह में विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति, स्वागत गान, पर्व-त्योहारों पर आधारित नृत्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर नाट्य प्रस्तुति, मोबाइल के दुष्प्रभाव पर जागरूकता कार्यक्रम, फोल्क डांस, पिरामिड शो और गायन जैसे कार्यक्रमों से दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी. संस्कारयुक्त शिक्षा स्कूल की प्राथमिकता : स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने स्वागत भाषण में कहा कि स्थापना के समय से ही अनुशासन, गुणवत्ता और संस्कारयुक्त शिक्षा उनकी प्राथमिकता रही है. आज स्कूल के छात्र-छात्राएं देश-विदेश में विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों आइपीएस, आईएएस, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सेना और शिक्षा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. सम्मानित किया गया : इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे स्कूल के पूर्व छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ ही पूर्व प्राचार्य एसएलके दास और कैप्टन शालीग्राम पांडेय को सम्मानित किया गया. अक्षरा सिकरवार को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर और तमीम आलम को बेस्ट अटेंडेंस का पुरस्कार प्रदान किया गया. इनका रहा योगदान : कार्यक्रम की सफलता में प्राचार्य संतोष पाण्डेय, अनुप कुमार पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विकास तिवारी, शहेला खान, अनिता सिन्हा, गीता पांडेय, रंजीत कुमार व इम्तियाज खान का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है