स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन प्रतिनिधि, गढ़वा जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गढ़वा जिले के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रतियोगिता में गढ़वा के खिलाड़ियों ने कुल तीन पदक अपने नाम किये, जिनमें दो रजत (सिल्वर) और एक कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक शामिल है. प्रतियोगिता में 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में विक्की कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया. वहीं 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कुमार ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में राजुला अंसारी ने कांस्य पदक जीतकर गढ़वा का मान बढ़ाया. तीनों विजेता खिलाड़ी एनआइएस कोच अजय बाल्मीकि के प्रशिक्षु हैं. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ और खेल जगत में खुशी की लहर है. गढ़वा जिला बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष हरिंद पांडे, प्रशिक्षक सह सचिव रामप्रवेश तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, अनिता दत्त, रेखा चौबे, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

