31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप, झासा ने की बैठक

गढ़वा विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप, झासा ने की बैठक

गढ़वा.

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की गढ़वा जिला इकाई की बैठक शनिवार को गढ़वा इकाई के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की गयी. बताया गया कि 23 मई को समाहरणालय के सभागार में पूर्व निर्धारित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद बीडी राम की अध्यक्षता में आयोजित थी. बैठक के दौरान गढ़वा विधायक श्री तिवारी ने सर्वप्रथम वन विभाग के पदाधिकारी के लिए अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. साथ ही आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लिए भी अमर्यादित, अशोभनीय, असंसदीय एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. बैठक में झासा के पदाधिकारियों द्वारा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के दुर्व्यवहार पर घोर आपत्ति जताते हुए निर्णय लिया गया कि इस संबंध में झासा की केंद्रीय कार्यकारिणी के अलावा जिले और राज्य के वरीय पदाधिकारियों तक उचित माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करायी जायेगी. बैठक में भविष्य में विधायक के द्वारा आयोजित किसी भी प्रकार की बैठक व कार्यक्रम में झासा के सदस्यों द्वारा भाग नहीं लेने संबंधी प्रस्ताव लाया गया. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के प्रति मर्यादित भाषा एवं शिष्ट व्यवहार करने को कहा गया, ताकि अधिकारियों का मनोबल और गरिमा बरकरार रहे. बैठक में झासा से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel