गढ़वा. गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडे ने की. बैठक में सर्वसम्मति से जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन 25 व 26 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में लीग को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि संघ के मार्गदर्शक एवं अभिभावक रहे स्वर्गीय बृज बिहारी पाठक की स्मृति में प्रत्येक वर्ष जिला स्तरीय वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक गढ़वा की टीम 20 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते है. पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए दो मोबाइल नंबर 7979944674 व 8789426921 जारी किये गये हैं. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष विवेक तिवारी, कार्यालय सचिव संजीव कुमार पांडे, संयुक्त सचिव शैलेश नंदन सिन्हा, पंकज कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार दुबे, साइकिलिंग संघ के सचिव अरविंद कुमार दुबे, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रकाश यादव, समर रजा, अंशु दुबे, विशाल पांडे, विकास तिवारी, प्रशांत तिवारी, बबलू, नितिन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

