धुरकी.
धुरकी के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ सीमा के अंदर कनहर नदी के लिबरा घाट पर छत्तीसगढ़ के एक पुलिसकर्मी को बालू लदे वाहन से कुचल दिया गया था. इसमें उसकी मौत हो गयी थी. छत्तीसगढ़ के सनवाल थाना के प्रभारी देवीकांत पांडेय ने बताया कि इस मामले में धुरकी थाना क्षेत्र से अब तक चार लोगों को पुलिसकर्मी को कुचल कर की गयी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में खल टोला सेराजनगर धुरकी निवासी आरिफुल हक अंसारी व जमील अंसारी पिता नसीम उल हक अंसारी तथा शकील अंसारी एवं एक आरोपी भवनाथपुर के अरसली निवासी अकबर अंसारी पिता नाजिम मियां शामिल है. तीनों को रामानुजगंज जेल भेज दिया गया है. इधर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मृधा, खनन विभाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, धुरकी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी ने झारखंड के कनहर नदी स्थित छत्तीसगढ़ सीमा के समीप सीमांकन कराया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कनहर नदी के तटीय इलाके का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण में शामिल जिला खनन पदाधिकारी, वन विभाग एवं धुरकी अंचल से रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आते ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित घाटों से बालू का उत्खनन को पूर्णत प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिये गये हैं. विदित हो कि छत्तीसगढ़ में घटना होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार धुरकी थाना क्षेत्र में बालू तस्करों के विरुद्ध छापामारी अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है