18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह नगर निकायों के पूर्व जनप्रतिनिधि आमंत्रित

कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह नगर निकायों के पूर्व जनप्रतिनिधि आमंत्रित

प्रतिनिधि, गढ़वा

सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के आगामी सत्र में बुधवार अनुमंडल क्षेत्र के दोनों नगर निकायों के निवर्तमान/ पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन आगामी 12 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे एसडीएम सभाकक्ष में किया जायेगा. इस संवाद सत्र में गढ़वा नगर परिषद व मझिआंव नगर पंचायत के निवर्तमान/ पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद सहित वे सभी जनप्रतिनिधि स्वैच्छिक रूप से शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पूर्व में नगर निकायों में किसी भी पद का निर्वहन किया हो या निकाय चुनाव में उम्मीदवारी निभायी हो. एसडीएम ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य नगर निकायों से जुड़े स्थानीय मुद्दों, नागरिक सुविधाओं व शहरी विकास से संबंधित विषयों पर पूर्व जनप्रतिनिधियों के अनुभवों और सुझावों को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच सतत संवाद से विकेंद्रित विकास, बेहतर समन्वय और सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित होती है. उन्होंने बताया कि उक्त संवाद कार्यक्रम पिछले लगभग एक वर्ष से नियमित रूप से चल रहा है, जिसमें हर सप्ताह समाज के अलग-अलग वर्गों को कॉफी पर आमंत्रित कर उनकी समस्याएं सुनीं जाती है व उनसे सुझाव व फीडबैक लिये जाते हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel