गढ़वा.
शहर के मदरसा रोड स्थित सीडीएम ओरो डेंटल केयर एंड इम्प्लांट सेंटर में गढ़वा अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग से बचाव और नियंत्रण को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आग लगने की स्थिति में तत्काल उपायों की जानकारी देना और लोगों को सतर्क करना था. इस प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी सुनील कुमार दुबे एवं चंद्र किशोर कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि रसोई गैस सिलिंडर, बिजली के उपकरणों तथा पेट्रोल आदि से आग लगने की स्थिति में किस तरह से त्वरित कार्रवाई कर आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने लाइव डेमो के माध्यम से आग बुझाने के आधुनिक तरीकों को भी दर्शाया. इस अवसर पर डेंटल क्लिनिक के सभी डॉक्टर, मरीज, स्थानीय नागरिक तथा क्लिनिक के आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. क्लिनिक के प्रोपराइटर डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए बेहद लाभकारी रहा और भविष्य में किसी अग्निकांड की स्थिति से निपटने में सहायता करेगा. उन्होंने गढ़वा अग्निशमन विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल जनहित में अत्यंत उपयोगी है. प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अग्निशमन कर्मियों के प्रयास की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है