23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक अदालत में 1.25 लाख मामलों का निष्पादन, 4 करोड़ की राजस्व वसूली

गढ़वा में राष्ट्रीय लोक अदालत और विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

गढ़वा में राष्ट्रीय लोक अदालत और विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन प्रतिनिधि गढ़वा गढ़वा जिला में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गढ़वा द्वारा इस वर्ष की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत सह विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर गढ़वा और नगर उंटारी के व्यवहार न्यायालय और अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में आयोजित हुआ. शिविर का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक तरलोक सिंह चौहान ने ऑनलाइन माध्यम से किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का समाधान किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से बैंक संबंधित 367 वाद, आपराधिक शमनीय 459 वाद, बिजली संबंधित 647 वाद, मोटरयान अधिनियम के तहत 12 वाद, कुटुंब न्यायालय के 47 वाद, सिविल 03 वाद, स्थायी लोक अदालत, उपभोक्ता, नगर परिषद एवं अन्य विभागों के 1,21,986 वाद, राजस्व के 1,976 वाद का निष्पादन किया गया. शिविर में कुल मिलाकर, 1,25,497 वादों का निष्पादन किया गया, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. लोक अदालत के माध्यम से कुल 4,05,64,670 रुपये (चार करोड़ पांच लाख चौसठ हजार छह सौ सत्तर रुपये) की राजस्व वसूली की गयी. इसके अलावा, विधिक सशक्तिकरण शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत 14,47,43,425 रुपये (चौदह करोड़ सैंतालीस लाख तैंतालीस हजार चार सौ पच्चीस रुपये) मूल्य की परिसंपत्तियों का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गढ़वा, मनोज प्रसाद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिले के अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. 15 पीठों का किया गया था गठन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव निभा रंजना लकड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए गढ़वा और नगर उंटारी में कुल 15 पीठों का गठन किया गया था, जिनमें विभिन्न स्तर के न्यायिक पदाधिकारी, स्थायी लोक अदालत और उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष शामिल थे. लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ विधिक सशक्तिकरण शिविर के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण जीविका परियोजना (जेएसएलपीएस) से संबंधित चेक वितरण, श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड, गोद भराई, मुंह जूठी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित लाभों का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लाभार्थियों ने इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel