23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में घुसकर मां-बाप व बेटे को पीटा, मां गंभीर

घर में घुसकर मां-बाप व बेटे को पीटा, मां गंभीर

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव के पश्चिम टोला पर कुछ लोगों ने पति-पत्नी व उनके बेटे को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने इन्हें जख्मी हालत में मझिआंव थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने इंज्यूरी काटने के बाद रेफरल अस्पताल में सुधीर विश्वकर्मा, उसके पिता अवध विश्वकर्मा एवं माता सुशीला देवी का इलाज कराया. सुशीला देवी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. इस संबंध में घायल सुधीर विश्वकर्मा ने थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि रविवार की सुबह जब वे घर से बाहर निकले, तो देखा कि सैफ अली खान अपने कई सहयोगियों के साथ लाठी, डंडा एवं बंदूक लिए खड़ा है. इस पर जब उनहोंने पूछा कि यहां किसको खोज रहे हैं. इसके बाद वे लोग आग बबूला हो गये और जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि अभी बताते हैं कि किसको खोज रहे हैं. इसके बाद वे लोग चले गये. फिर आठ बजे इबरार खान, सैफ अली खान, मुस्तकीम खान एवं हाका खान तथा 8 से 10 अन्य लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर आये और घर में घुसकर उन्हें तथा उनकी मां एवं पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

बारात में डीजे को लेकर हुई थी मारपीट : इधर सुधीर के पिता अवध विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार को रात सत्येंद्र पासवान के पुत्र की बारात बिशुनपुरा गयी थी. वहां पर बगल के गांव भुसुआ के डीजे को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया. इसके बाद भूसुवा गांव निवासी डीजे संचालक के पक्ष में होकर उसी गांव का स्कॉर्पियो वाहन का चालक सैफ अली खान बारातियों से उलझ गया. इसके बाद बाराती पक्ष के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

बेटा मारपीट में शामिल नहीं था : अवध ने कहा कि उसका पुत्र उस मारपीट में नहीं था. वह तो बारात में खाना खाकर घर आ गया था. लेकिन उन लोगों ने बारात का सारा गुस्सा उनके घर में मारपीट कर निकाल दिया. इधर इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अभी वे थाने से बाहर हैं, लेकिन उन्हें मारपीट की घटना का पता है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel