24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाहर के बच्चों का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन करें

बाहर के बच्चों का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन करें

गढ़वा.

रूआर कार्यक्रम को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने दो दिनों तक गढ़वा में रहकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान टीम के सदस्यों ने जिले के विद्यालयों का अनुश्रवण किया. राज्यस्तरीय अनुसंधान दल में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी विनिता तिर्की एवं स्टेट फिल्ड मैनेजर अमित कुमार शामिल थे. टीम के सदस्यों ने इस दौरान जिले के पांच विद्यालयों का अनुश्रवण किया. इस दौरान विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों से संबंधित नामांकन अभियान, अद्यतन शिशु पंजी व मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिला स्तर पर सभी बीइइओ, बीपीओ एवं बीपीएम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने 10 जून तक सभी विद्यालयों को शिशु पंजी अद्यतन कर इसका प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही चिह्नित एवं नव चिह्नित विद्यालय से बाहर के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन उम्र आधारित वर्ग में कराने, रूआर कार्यक्रम का लिंक शत-प्रतिशत विद्यालयों के द्वारा भरे जाने और विद्यालयों में प्रयास कार्यक्रम लगातार संचालित करने का निर्देश दिया. इसके अलावे सभी शिक्षा पदाधिकारियों को मेनू के आधार पर मध्याह्न भोजन पूरी साफ-सफाई के साथ बनाने व प्राप्त टेक्सबुक का वितरण यथाशीघ्र विद्यालय तक कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel