प्रतिनिधि, चिनिया चिनिया वन क्षेत्र के राजबास जंगल में शनिवार रात को 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक एक मादा हाथी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलने पर गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी एबिन बेनी अब्राहम ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पशु चिकित्सों की टीम बुलवाकर हथिनी का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर उसे दफना दिया. मौके पर डीएफओ एबिन बेनी अब्राहम से ने बताया गया कि एकल हथिनी रात्रि में 11000 वोल्ट के बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी थी. इस मौके पर प्रभारी वनपाल अनिमेष कुमार, वनरक्षक हेमंत तिर्की, चिनिया थाना के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम, एएसआई कासिद हुसैन एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

