11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में 8 व कांडी प्रखंड का निर्वाचन 19 जनवरी को

पंचायत समिति प्रमुख पद का अप्रत्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

पंचायत समिति प्रमुख पद का अप्रत्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम घोषित प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा सदर और कांडी प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख पद की रिक्ति के तहत आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. दोनों प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख के अप्रत्यक्ष निर्वाचन के लिए कार्यक्रम तय किया गया है. गढ़वा सदर प्रखंड और कांडी प्रखंड में पंचायत समिति प्रमुख पद के चुनाव के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार को अध्यक्ष-सह-निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, गढ़वा सदर प्रखंड प्रमुख चुनाव के लिए गढ़वा सीओ, मोहम्मद सफी आलम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. कांडी प्रखंड में अंचल अधिकारी राकेश सहाय को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य सौंपा गया है. निर्वाची पदाधिकारी और सदर एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि गढ़वा सदर पंचायत समिति प्रमुख पद का चुनाव 8 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में सूचना 24 दिसंबर 2025 को निर्गत की जायेगी. वहीं, कांडी पंचायत समिति प्रमुख के चुनाव के लिए 5 जनवरी 2026 को सूचना जारी की जायेगी और बैठक 19 जनवरी 2026 को आयोजित होगी. दोनों प्रखंडों के चुनाव की प्रक्रिया संबंधित प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. बैठक के दौरान नाम निर्देशन, मतदान, मतगणना और निर्वाचन की घोषणा समेत सभी प्रक्रियाएं पूरी की जायेंगी. गौरतलब है कि गढ़वा सदर और कांडी दोनों प्रखंडों में पंचायत समिति प्रमुख का पद अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel