भाई दूज पर एसडीएम ने पुस्तकालय में छात्राओं से किया आत्मीय संवाद, कहा प्रतिनिधि, गढ़वा भाई दूज के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गुरुवार को स्थानीय अनुमंडलीय पुस्तकालय का दौरा किया और वहां अध्ययनरत प्रतियोगी परीक्षार्थी छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान एसडीएम ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन में सफलता और आत्मनिर्भरता का सबसे सशक्त माध्यम है. उन्होंने छात्राओं को करियर के प्रति सजग रहने, निरंतर मेहनत करने और अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करने की प्रेरणा दी. भाई दूज के इस विशेष मौके पर एसडीएम ने पुस्तकालय में उपस्थित 30 से अधिक छात्राओं को सांकेतिक उपहार स्वरूप पेन और नोटबुक भेंट किये. साथ ही उन्होंने छात्राओं से पुस्तकालय से जुड़ी समस्याओं और आवश्यक पुस्तकों की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि छात्राओं द्वारा तैयार की गयी सूची के आधार पर एक-दो दिनों के भीतर आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जायेंगी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने एसडीएम को अपने बीच अभिभावक और बड़े भाई की भूमिका में पाकर खुशी जाहिर की. पूरा माहौल उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि आज भाई दूज का दिन है, इसलिए मैं अपने छोटी बहनों के बीच उनके बड़े भाई और अभिभावक के रूप में आया हूं. मुझे गर्व है कि गढ़वा की बेटियां शिक्षा के माध्यम से समाज का गौरव बढ़ा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

