10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साल में विकास ठप, प्रखंड व अंचल कार्यालय में लूट का राज : भानु प्रताप शाही

एक साल में विकास ठप, प्रखंड व अंचल कार्यालय में लूट का राज : भानु प्रताप शाही

गढ़वा. भवनाथपुर के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर निशाना साधा है. भानु प्रताप शाही ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि पिछले एक वर्ष से भवनाथपुर विस क्षेत्र में विकास का पहिया पूरी तरह से रुक गया है. स्थिति यह है कि आज तक वर्तमान विधायक अपनी अनुशंसा पर एक भी कार्य पास नहीं करा सके हैं. एक वर्ष में क्षेत्र की जनता को झूठ और लूट के अलावा कुछ भी नहीं मिला. शाही ने अपने पोस्ट में कहा कि पिछले एक साल में विकास की गति पूरी तरह से थम गयी है. विधायक के लेटर पैड पर की गयी अनुशंसाओं को भी कोई तवज्जो नहीं दी जा रही है. प्रखंड और अंचल कार्यालय में लूट बढ़ गयी है, जिससे आम जनता त्रस्त है. क्षेत्र में बेतहाशा बालू की लूट हो रही है और अब तो जमीन भी लूटी जा रही है. शाही ने लिखा कि पावर प्लांट का सपना दिखाकर क्रशर प्लांट को भी चार फॉर्च्यूनर (गाड़ियों) पर बेच दिया गया. पूर्व विधायक ने लिखा कि न कोई सुनने वाला है और न ही देखने वाला. विधायक जब मनरेगा के कार्य के लिए लेटर पैड पर अनुशंसा करते हैं, तो बीडीओ/बीपीओ उसे फाड़कर फेंक देते हैं. जो भवनाथपुर की मात्र एक साल में हुई दुर्दशा को दर्शाता है. शाही ने अपने पोस्ट के अंत में निराशा व्यक्त करते हुए लिखा है यह तो सिर्फ एक साल का लेखा जोखा है, आगे अभी क्या-क्या देखना है, भगवान जाने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel