गढ़वा. धर्म रक्षा वाहिनी गढ़वा के बैनर तले गुरुवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर सनातन धर्म संस्कृति बचाओ रैली का आयोजन किया गया. वाहिनी के सदस्यों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्टेशन रोड श्रीराम लला मंदिर परिसर से रैली निकाली. रैली मुख्य पथ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. पर छुट्टी का दिन होने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर पहुंचकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें गो हत्या बंद कर प्रतिबंधित मांस बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, मुर्गा, मीट, मछली व अंडा की दुकानों को भीड़ वाले इलाके से दूर अलग बाजार बनाकर स्थानांतरित करने, उंचरी श्मशान घाट की भूमि पर समुदाय विशेष की जमाबंदी रद्द कर चहारदीवारी का निर्माण करने, गढ़वा बाजार समिति के सामने स्थित सरकारी (तेतरिया टांड़ ) भूमि पर स्टेडियम अथवा बस स्टैंड जैसा सार्वजनिक निर्माण करने एवं श्रीकृष्ण गौशाला समिति की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग शामिल हैं. मांग पत्र सौंपने वालों में उपेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सिंह, कौशलकांत कुमार, शुभम चौबे, चंदन स्वामी, करन चंद्रवंशी, शंकर माली, चंदन गुप्ता व भोला गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे. प्रशासन पर सनातन धर्मावलंबियों की उपेक्षा का आरोप मांग पत्र सौंपते हुए धर्म रक्षा वाहिनी गढ़वा के अध्यक्ष रमेश कुमार दीपक ने कहा कि सनातन धर्म से जुड़े भूमि पर लगातार कब्जा किया जा रहा है. इसे लेकर पहले भी प्रशासन को मांग पत्र दिया जा चुका है. लेकिन प्रशासन सनातनियों के साथ भेदभाव कर रहा है. उन्होंने कहा कि तेतरिया टांड़ में बड़ा प्लॉट है. उक्त प्लॉट पर धीरे-धीरे एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. लेकिन प्रशासन के संज्ञान में रहने के बावजूद उक्त बड़े भू भाग पर कोई सार्वजनिक निर्माण की योजना नहीं बनायी गयी. इधर नगरपालिका प्रशासन श्रीकृष्ण गोशाला की भूमि पर लगातार कब्जा कर रहा है. प्रशासन कगे इस कार्य से उत्साहित होकर कुछ अन्य लोग भी श्रीकृष्ण गोशाला की भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं. लगातार मांग के बावजूद सीमांकन नहीं : इस संबंध में प्रशासन से मांग की जा रही है. लेकिन श्रीकृष्ण गोशाला की अतिक्रमित की गयी भूमि को आजतक मुक्त कराकर सीमांकन नहीं कराया गया. श्री दीपक ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने उनकी सभी मांगों को ध्यान से सुना है और उसपर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है