12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन माह के बाद भी नहीं बना मृत्यु प्रमाण पत्र

आवेदन देने के तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गढ़वा नगर परिषद द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया हैं

उपायुक्त का जनता दरबार फोटो :-जनता दरबार में डीसी गढ़वा. आवेदन देने के तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गढ़वा नगर परिषद द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया हैं .मंगलवार को यह मामला गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के जनता दरबार में पहुंचा डीसी ने तत्काल इस पर कार्रवाई का निर्देश दिया हैं .बताया गया कि गढ़वा की किरण तिर्की ने अपने पति स्वर्गीय मार्टिन कच्छप कच्छप की मृत्यु होने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में 16 मई 2025 को आवेदन दिया था. लेकिन तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद ने उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,कई सरकारी योजना का लाभ भी उसे नहीं मिल पा रहा हैं .इसी तरह सगमा प्रखंड की दुसैया गांव की बसंती देवी ने फर्जी तरीके से आंगनबाड़ी सेविका का चयन करने की शिकायत की. बताया कि आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के द्वारा बिना उचित तरीके से ग्रामसभा कराते हुए कम योग्यताधारी अभ्यर्थी को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित कर लिया गया है.उपायुक्त के जनता दरबार में श्री वंशीधर नगर के बिलासपुर गांव की बासमती कुंवर ने सड़क निर्माण में अपने भूमि को अधिग्रहित करने के विरुद्ध मुआवजा भुगतान नहीं होने की बात कही है. बताया कि बिलासपुर में खाता संख्या 190, प्लॉट संख्या 787 में उनका मकान निर्मित था, जिसे एन एच -75 सड़क चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहित कर ली गयी हैं . मुआवजा से संबंधित सभी कागजात उन्होंने जिला भू-अर्जन कार्यालय गढ़वा में समर्पित किया है परंतु संबंधित मुआवजा राशि अभी तक अप्राप्त है. बताया गया कि बारी-बारी से लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री यादव द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel