गढ़वा. उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा शुक्रवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई को अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इसको लेकर सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया कि जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से जिले के नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों एवं जनहित से जुड़े मामलों का त्वरित समाधान किया जाता है. प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह केवल तिथि परिवर्तन है कार्यक्रम को निरस्त नहीं किया गया है. जनसुनवाई कार्यक्रम को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है. इसे आगामी निर्धारित दिवस व समय पर आयोजित किया जायेगा. उपायुक्त नागरिकों से सीधे संवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन को पुनः किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

