रमकंडा. कसमार गांव में रविवार को फसल बीमा कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, वार्ड सदस्य व किसान उपस्थित थे. कैंप का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराना और उन्हें खेती के दौरान होनेवाली संभावित हानि से सुरक्षा प्रदान करना था. मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक किसान तक पहुंचना चाहिये. फसल बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच है, जिससे प्राकृतिक आपदा या किसी भी कारण से फसल नष्ट होने पर उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

