प्रतिनिधि, भवनाथपुर उच्च विद्यालय परिसर में अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण बिना टेंडर के किये जाने पर झामुमो नेताओं ने सोमवार को कार्य रुकवा दिया. लगभग 49.90 लाख की लागत से भवन प्रमंडल गढ़वा द्वारा निर्माण कराया जा रहा था. जानकारी के अनुसार, निविदा प्रक्रिया 22 अगस्त को आवेदन बिक्री और 23 अगस्त को निविदा खोले जाने के लिए तय है, लेकिन अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से दस दिनों से काम पहले ही शुरू कर दिया गया था. सूचना मिलते ही झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव समेत अन्य नेता मौके पर पहुंचे और कार्य बंद करवा दिया. नेताओं ने आरोप लगाया कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमाने तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंद में कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा यह तो नियम संगत नहीं है. काम तो नहीं होना चाहिए, लेकिन उच्च अधिकारी ही जाने. हम तो नये आए हैं. वहीं सहायक अभियंता जवाहर सिंह ने कहा हम भी नये है. एक दो वर्ष पूर्व से काम चल रहा है. विशेष जानकारी सर देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

