13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर छठ की तैयारियों को करें पूरा

एसडीएम ने छठ की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

एसडीएम ने छठ की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश प्रतिनिधि गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को सहीजना छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, पूजा समिति और निजी एजेंसियों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिया. इस दौरान बताया गया कि छठ पूजा के लिए सहीजना छठ घाट, स्टूडेंट क्लब, जय देवी संघ आदि को निजी एजेंसियों की सहायता से और अधिक विस्तृत व आकर्षक रूप दिया गया है. सहीजना छठ घाट परिसर में पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है. नदी किनारे व जल क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया है, जिससे घाट का स्वरूप अब और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित व आकर्षक बन गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में छठ पर्व बड़े ही उत्साह, आस्था और अनुशासन के साथ मनाया जाता है. इस वजह से प्रशासन की तैयारी भी उसी स्तर पर होनी चाहिये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, जल प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जायें. निरीक्षण के दौरान सहिजना छेठ सेवा समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel