13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटों व मार्गों की साफाई का कार्य शीघ्र करें पूराः डीसी

छठ को लेकर डीसी व एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

छठ को लेकर डीसी व एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, गढ़वा लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. शुक्रवार को उपायुक्त दिनेश यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने शहर के दानरो नदी स्थित प्रमुख छठ घाटों का दौरा किया और वहां की साफ-सफाई, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को निर्देशित किया कि घाटों व वहां जाने वाले मार्गों पर सफाई कार्य शीघ्र पूरा किया जाये. उन्होंने जोर दिया कि आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान देते हुए कीचड़, जलभराव या कचरे की स्थिति बिल्कुल न रहे. इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, सजावट एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर गोताखोरों की तैनाती आवश्यक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा, ताकि जलाशयों में डूबने जैसी किसी भी संभावित अनहोनी पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सदर एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरि, सिटी मैनेजर ओमकार यादव, स्टूडेंट क्लब के पदाधिकारी विनोद जायसवाल, अजय केसरी, रंजीत सिंह सरदार, अरविंद पटवा, संतोष केसरी, जितेंद्र सिन्हा सहित छठ महापर्व समिति के सदस्यगण उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारियों पर घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश उपायुक्त जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों के छठ घाटों का स्थल निरीक्षण करने, वहां के घाटों को तैयार कराने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि भीड़ के दौरान कोई अवरोध उत्पन्न न हो. पुलिस बल की रहेगी तैनाती : एसपी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. उन्होंने भीड़ नियंत्रण एवं गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया. इसके साथ ही प्रशासन ने आमजनों से भी अपील की है कि वे कचरा घाटों व आसपास न फैलाएं और स्वच्छता में सहयोग दें. ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में छठ महापर्व संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel