20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कुपोषण मुक्त जिला बनाने को लेकर सामूहिक प्रयास जरूरी, पोषण जागरूकता रथ हुआ रवाना

Jharkhand news, Garhwa news : गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों को खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं लोगोें को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रति सगज करने के उद्देश्य से गढ़वा जिला प्रशासन ने पोषण जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. पोषण माह के तहत गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक एवं डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय समाहरणालय परिसर (Collectorate Campus) से रथ को रवाना किया.

Jharkhand news, Garhwa news : गढ़वा : गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों को खानपान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं लोगोें को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के प्रति सगज करने के उद्देश्य से गढ़वा जिला प्रशासन ने पोषण जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. पोषण माह के तहत गढ़वा डीसी राजेश कुमार पाठक एवं डीडीसी सत्येंद्र नारायण उपाध्याय समाहरणालय परिसर (Collectorate Campus) से रथ को रवाना किया.

इस मौके पर डीसी श्री पाठक ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति सजग करेगा. 30 सितंबर, 2020 तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है.

उन्होंने कहा कि जागरूकता ही रोगों की पहली दवा है़ जिले को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने बाल विकास परियोजना (Child development project) में कार्यरत पर्यवेक्षिका (Supervisor) एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं (Anganwadi workers) को पूरी ईमानदारी से कार्य कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में सहभागिता निभाने की अपील की.

Also Read: केरेडारी में नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्य को गोली मार कर हत्या, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद

डीसी ने कहा कि सही पोषण से ही देश विकास की ओर अग्रसर हो सकता है़ शरीर के लिए पौष्टिक आहार जरूरी है. शरीर स्वस्थ होने पर ही जीवन खुशहाल बनेगा़ ऐसे में उन्होंने पोषण माह के तहत पौष्टिक आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की बात कही.

इस मौके पर डीसी एवं डीडीसी के अलावा निदेशक डीआरडीए ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा चंद्रजीत सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, सहायक समाज कल्याण विभाग त्रिगुण स्वामी पांडेय, कार्यालय अधीक्षक मो हेसामुद्दीन, सहायक वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें