23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लंबित मनरेगा योजना बंद कर नयी योजना स्वीकृत करें

लंबित मनरेगा योजना बंद कर नयी योजना स्वीकृत करें

Audio Book

ऑडियो सुनें

कांडी.

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख नारायण यादव की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक हुई. बैठक में बैंक कर्मी को छोड़ सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये. इस दौरान लंबित मनरेगा योजना को बंद कर नयी योजना की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि मेड़बंदी, आम बागवानी व सिंचाई जैसी योजना में मजदूरी का लाभ पति-पत्नी को ही मिलना चाहिए.

इधर कई लाभुक आवास योजना का पहला भुगतान लेकर भी आवास निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं. बीडीओ राकेश सहाय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे लाभुकों को चिह्नित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कराकर उनसे पैसे की वसूली करें.

अन्य मुद्दे भी उठे : बैठक में बीडीसी ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएरस) में मनमानी पर कई सवाल उठाये. जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राम ने बीडीओ से कहा कि कांडी बाजार की मुख्य सड़क पर टेंपो लगाये जाने से यातायात बाधित होता है. इसलिए कोई खाली स्थान चिह्नित कर स्थायी रूप से टेंपो लगाने की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि जिला पार्षद की भूमि रिक्त है. बैठक में पशु चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने लोगों को पशुओं का निबंधन कराने, मुर्गी पालन, बकरी पालन व गाय पालन से संबंधित जानकारी दी.

उपस्थित लोग : मौके पर बीडीओ राकेश सहाय, बीपीओ सोनू कुमार, उमंग पांडेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, बाल विकास पर्यवेक्षक राणा तबस्सुम, सहायक अभियंता अनुज कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, योगेंद्र यादव, देव कुमार सिंह व यशवंत कुमार सहित सभी पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel