26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भंडरिया व रमकंडा में इसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व

भंडरिया व रमकंडा में इसाई धर्मावलंबियों ने मनाया खजूर पर्व

Audio Book

ऑडियो सुनें

भंडरिया.

प्रखंड के कंजिया गांव स्थित चर्च में रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया गया. खजूर डालियों के आशीष के बाद भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने खजूर की डाली लहराते हुए तथा मसीही गीत गाते हुए जुलूस निकाला. उक्त अवसर पर पलामू धर्मप्रांत के विशप थियोडर मसकेर्न हस, पारिस प्रिस्ट वाल्टर होंम्रोम, जेवियर कंडुलना एवं जुवेल कुजूर सहित काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया. मौके पर विशप थियोडर मसकेर्न हस ने कहा कि आज ही से कलीसिया में पूजन वर्ष के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष की शुरुआत होती है. हम इस रविवार को पुण्य सप्ताह के रूप में पुकारते हैं. क्योंकि यह सप्ताह हमारे पवित्र जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज पवित्र सप्ताह का प्रथम दिन है. उन्होंने कहा कि पवित्र सप्ताह यानी प्रभु यीशु के अंतिम क्षणों का अतिमहत्वपूर्ण जीवन, जहां यीशु मानव जाति की मुक्ति के लिए अपने जीवन का बलिदान देते हैं. वह अपने जीवन के अंतिम समय में दुनिया की शांति, प्रेम-मिलाप और प्रेम के लिए येरुशलम में प्रवेश करते हैं.

रमकंडा में भी मनाया गया खजूर पर्व : रमकंडा प्रखंड के बरवा सर्कल में बरवा युवा संघ एवं सर्कल की महिला संगठनों ने रविवार को खजूर पर्व धूमधाम से मनाया. यीशु मसीह के येरूशेलम आगमन की याद में सभी विश्वासियों ने हाथ में खजूर की डाली एवं गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा में भाग लिया. शोभा यात्रा के बाद बरवा कैथोलिक चर्च में मिस्सा पूजा अनुष्ठान फादर नॉरबर्ट तिर्की विश्रामपुर पल्ली ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर बिराजपुर मुखिया प्रतिनिधि शिवलखन लकड़ा, पंचायत समिति पति नोवस कच्छप, सर्कल अध्यक्ष मंगल दास तिर्की, शंभु लकड़ा, भलेरियन तिर्की, निरोज लकड़ा, पीटर केरकेट्टा, सुष्मानति कच्छप, सुनीला लकड़ा, अंजू माला मिंज, पवन कच्छप,जोनशन एक्का, मंजू मोजेस्ता लकड़ा, एडमोन केरकेट्टा, पितर गिद्धि, सतीश तिर्की व सुनील खाखा समेत भारी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel