13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दानरो नदी घाट पर छठ मेला आस्था का केंद्र, तीन राज्यों से पहुंचते हैं श्रद्धालु

दानरो नदी घाट पर छठ मेला आस्था का केंद्र, तीन राज्यों से पहुंचते हैं श्रद्धालु

जितेंद्र सिंह, गढ़वा

छठ महापर्व के अवसर पर गढ़वा शहर का दानरो नदी छठ घाट हर वर्ष श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन जाता है. इस घाट को सजाने-संवारने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में स्टूडेंट क्लब गढ़वा की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है. इस वर्ष भी क्लब के सदस्य घाट की साफ-सफाई, सजावट और समतलीकरण में जुटे हैं. क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल ने बताया कि वर्ष 1984 में स्टूडेंट क्लब ने सबसे पहले दानरो नदी छठ घाट पर छठ मेला की शुरुआत की थी. उस समय यह घाट पूरी तरह असुविधाजनक और अंधकारमय था, लेकिन युवाओं के उत्साह और सेवा भावना ने इसे श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना दिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती वर्ष में क्लब ने दो जनरेटर से घाट पर रोशनी की व्यवस्था की थी, जिसे मेदिनीनगर (35 किमी दूर) से बैलगाड़ी द्वारा मंगाया गया था, क्योंकि उस समय गढ़वा में भाड़े के जनरेटर या परिवहन साधन उपलब्ध नहीं थे. उस दौर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग एक लाख रुपये खर्च हुए थे, जो 40 वर्ष पहले बहुत बड़ी राशि मानी जाती थी. दानरो नदी छठ घाट पर प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं. छठव्रतियों की सुविधा के लिए क्लब का यह प्रयास गढ़वा के लिए गौरव की बात बन गया है.

एलइडी रोशनी और सुव्यवस्थित व्यवस्था

क्लब के संरक्षक विनोद जायसवाल ने बताया कि क्लब हर वर्ष घाट की सफाई, रोशनी और व्यवस्था करता है. घाट पर 25 से 30 हाई मस्ट पोल लगाकर एलईडी बल्बों से शानदार लाइटिंग की जाती है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 से 150 थाल बनाये जाते हैं जिन पर नंबर अंकित किये जाते हैं, ताकि सभी को सुव्यवस्थित स्थान मिल सके. घाट का तोरण द्वार कोलकाता से मंगाये गये फूलों से सजाया जाता है, जिससे घाट की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.

एसडीएम ने उपलब्ध करायी ग्रेडर मशीन

इस वर्ष सदर एसडीएम संजय कुमार के सहयोग से घाट की सफाई और समतलीकरण के लिए ग्रेडर मशीन उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर रोशनी, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.

क्लब ने भरवाया बालू, किया समतलीकरण

क्लब के सदस्य हर वर्ष घाट पर बालू भरवाकर उसे समतल कराते हैं. मजदूरों की सहायता से एक-एक कंकड़ चुनवाया जाता है ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. श्रद्धालुओं के बैठने और अर्घ्य अर्पण की सारी व्यवस्था क्लब के स्वयंसेवक मिलकर करते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट क्लब द्वारा पुरानी बाजार, अग्रवाल मोहल्ला, बर्तन पट्टी, बलीसाह लेन, बतासा पट्टी, नमक पट्टी, बकरी बाजार, इंदिरा गांधी रोड और सब्जी बाजार में सफाई व रोशनी की विशेष व्यवस्था की जाती है. साथ ही व्रतियों के लिए दूध, दातून और कंबल की भी व्यवस्था रहती है.

घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

छठ महापर्व के दौरान स्टूडेंट क्लब, फ्रेंड्स क्लब और टी ग्रुप के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाती है. जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, एसआइएस के जवान और क्लब के स्वयंसेवक पूरी तन्मयता से तैनात रहते हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जाते हैं और घाट तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहता है.

गढ़वा में छठ पर्व उत्साह, आस्था और अनुशासन का प्रतीक : एसडीएम

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में छठ पर्व बड़े उत्साह, आस्था और अनुशासन के साथ मनाया जाता है. प्रशासन की तैयारी भी उसी स्तर पर की जा रही है ताकि किसी व्रती को असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, जल प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की तैयारियां ससमय पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel