हरिहरपुर. हरिहरपुर के राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में कांडी प्रखंड संसाधन केंद्र के बीआरपी रविंद्र मेहता ने किया. प्रदर्शनी में प्रथम स्थान कार्बन प्यूरिफिकेशन मॉडल के लिए छात्र विशाल कुमार गुप्ता और बिटु विश्वकर्मा ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान न्यूक्लियर पावर प्लांट मॉडल के लिए नवनीत शर्मा और शुभारंभ शर्मा को मिला. वहीं तृतीय स्थान हेल्थ, हाइजीन एंड क्लीनलिनेस मॉडल के लिए आर्या सिंह और रिबि कुमारी को प्राप्त किया. प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में किशोर कुमार, कमलाकांत पाठक व आदित्य गुप्ता उपस्थित थे. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

