मामला डीसी द्वारा असंवेदनशील व्यवहार का प्रतिनिधि गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला और महासचिव मृत्युंजय तिवारी ने मंगलवार को संघ के सभागार में संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपायुक्त के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को वरीय अधिवक्ता शंभूनाथ दुबे ने उपायुक्त की अदालत में बहस के दौरान उनके अभद्र और असंवेदनशील व्यवहार को लेकर लिखित शिकायत संघ को दी थी. शिकायत के आलोक में संघ के अध्यक्ष भृगुनाथ चौबे के निर्देश पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलने उनके कार्यालय गया, लेकिन न तो उन्हें मिलने का समय दिया गया और न ही कोई प्रतिक्रिया मिली. टेलिफोनिक प्रयास भी असफल रहे, जिससे प्रतिनिधिमंडल को लौटना पड़ा. इस रवैये को संघ ने अधिवक्ताओं की गरिमा और भूमिका के प्रति तिरस्कारपूर्ण बताया. संघ ने कहा कि 25 जुलाई से ही अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से दूरी बना ली है. अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दी कि यदि उपायुक्त शीघ्र अधिवक्ताओं से वार्ता कर मतभेद दूर नहीं करते, तो अनिश्चितकालीन बहिष्कार जारी रहेगा. 15 अगस्त तक आंदोलन सामान्य रूप से चलेगा, लेकिन उसके बाद संघ राज्यपाल, मुख्य सचिव, जिला जज और अन्य वरीय पदाधिकारियों से मिलकर औपचारिक शिकायत दर्ज करायेगा. बैठक में कोषाध्यक्ष गरीबुल्लाह अंसारी, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार पांडेय, राजीव कुमार पांडेय, परमानंद कच्छप, नारायण पांडेय, शशिभूषण तिवारी, अरविंद पांडेय समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

