गढ़वा़ झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर गढ़वा जिला में 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनाये रखना और आपातकालीन स्थितियों से निबटना है.इस दौरान लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक भी किया जायेगा. मंगलवार को गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 12 नवंबर को दिन के 11 बजे गढ़वा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का उदघाटन होगा. इसका उदघाटन गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव करेंगे. इस अभियान की शुरुआत सरकार के निर्देश में आलोक में की जा रही हैं. सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता बनाये रखने के साथ आम लोगों को इसे लेकर जागरूक भी करना हैं. 25 वें राज्य स्थापना दिवस पर यह आयोजन किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि रक्त कोष में 350 यूनिट रक्त रखने की क्षमता है. इस अभियान में सरकारी, गैर-सरकारी, और आउटसोर्सिंग संस्थानों के पदाधिकारी और कर्मचारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. डीपीएम गौरव कुमार, कौशल सागर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. तिथि विभाग/संस्थान स्थान 12 नवंबर स्वास्थ्य विभाग/ गढ़वा सदर अस्पताल 13 नवंबर:- पुलिस विभाग/ पुलिस लाइन, गढ़वा 14 नवंबर जिला प्रशासन/ समाहरणालय परिसर 16 नवंबर, सीआरपीएफ/पुलिस लाइन (सीआरपीएफ क्षेत्र), 17 नवंबर, शिक्षा विभाग/ गढ़वा सदर अस्पताल 18 नवंबर गृह रक्षा वाहिनी विभाग /समादेष्टा कार्यालय, गढ़वा 19 नवंबर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़वा 20 नवंबर तकनीकी अभियंता विभाग, समाहरणालय परिसर, गढ़वा 21 नवंबर महाविद्यालय/उच्च शिक्षा विभाग श्री सतगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज, गढ़वा 22 नवंबर राष्ट्रीयकृत बैंक रक्त केंद्र, /गढ़वा सदर अस्पताल 23 नवंबर/ सभी स्वयंसेवी संस्था रक्त केंद्र, /गढ़वा सदर अस्पताल 24 नवंबर प्रखंड/अंचल/स्वास्थ्य/अन्य विभाग मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 25 नवंबर अनुमंडल/प्रखंड/अंचल/स्वास्थ्य/अन्य नगर ऊंटरी अनुमंडलीय अस्पताल 26 नवंबर प्रखंड/अंचल/स्वास्थ्य/अन्य विभाग मझिआँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 27 नवंबर प्रखंड/अंचल/स्वास्थ्य/अन्य विभाग रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 28 नवंबर प्रखंड/अंचल/स्वास्थ्य/अन्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडारिया रक्त बाज़ार में नहीं मिलता, लोगों को आगे आना होगा प्रेस कांफ्रेंस में सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी ने रक्तदान के प्रति लोगों की उदासीनता पर चिंता जताया. कहा कि लोग रक्त लेने के लिए तो आते हैं, लेकिन रक्तदान करने से दूर भागते हैं. ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से लोग कमज़ोर हो जाते हैं, जबकि यह पूरी तरह गलत है। उन्होंने ज़ोर दिया, रक्त बाज़ार में नहीं मिलता है. इसके लिए लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना होगा, तभी ज़रूरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

