कांडी. भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे व रामलाला दुबे ने बुधवार को छठ पूजा को लेकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सोपा है. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा जैसे पवित्र त्योहार के दौरान खुलेआम मांस, मछली, अंडे व शराब की दुकानें खुली हुई हैं. इससे पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है. इससे झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मांस, मछली, अंडे व शराब की खुलेआम बिक्री पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस समय हिंदुओं का सबसे व पवित्र त्योहार चल रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द मांस, मछली व शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाये. साथ ही सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल, भंडारिया से सुंडीपुर सोन नदी और सुंडीपुर से डुमासोता सोन नदी छठ घाट तक विशेष सुरक्षा बल व्यवस्था की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

