कांडी. पतरिया शिवरी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में एक युवक ने बजरंगबली की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना कांडी पुलिस को दी. सूचना पाकरअंचल पदाधिकारी राकेश सहाय व कांडी थाना प्रभारी मो अशफाक आलम दलबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां से मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले युवक को कांडी थाना लाया गया. फिलहाल उससे पुछताछ की जा रही है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने कहा कि युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है, पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

