श्री बंशीधर नगर.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) श्री बंशीधर नगर खंड की प्रभात शाखा ने सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्थित संघ स्थान पर भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी. इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम के दौरान डॉ अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया. स्वयंसेवकों ने उनके विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता, समानता और संविधानिक मूल्यों के संरक्षण के लिए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बौद्धिक कर्ता जिला बालकार्य प्रमुख अविनाश कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर केवल संविधान के शिल्पकार नहीं, बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक और जननायक थे, उनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन के हर क्षण को समाज सुधार के लिए समर्पित किया. उनका संघर्ष सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि पूरे समाज को न्याय और समान अधिकार दिलाने के लिए था. हमें उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उपस्थित लोग : मौके पर खंड कार्यवाह रामबचन मेहता, सहखंड कार्यवाह सुजीत लाल अग्रवाल, स्वयंसेवक सुधीर प्रजापति, राहुल कुमार उर्फ मिक्की, अशोक कुमार, ललित किशोर, रामानंद प्रसाद बंटी, श्रवण दास व नितेश कुमार बबलू सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है