रंका. रंका प्रखंड के हुरदाग गांव में एकल अभियान विद्यालय के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई. इसकी शुरुआत एकल अभियान के डॉ पतंजलि केसरी, मुखिया रीमा देवी, पत्रकार सियाराम शरण वर्मा, अब्दुल मन्नान र उत्तम पांडेय ने माल्यार्पण कर किया. मौके पर डॉ पतंजलि केसरी ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर एक समाज सुधारक थे. उन्होंने अपने विचारों से भारत का इतिहास बदल दिया. उन्होंने कहा कि उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था. जाति – व्यवस्था और भेदभाव चरम पर था. उन्होंने जोरदार संघर्ष कर इस पीड़ा को सामूहिक मुक्ति को स्वप्न में बदल दिया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान बनाकर सबको समान अधिकार दिया. उन्होंने हर भारत वासी को शिक्षित बनाने का काम किया. उन्होंने कहा कि उनका सपना तभी पूरा होगा, जब छोटे-छोटे बच्चे शिक्षित होंगे. मुखिया रिमा देवी ने कहा कि यह बाबा साहेब की देन है कि आज दबे-कुचले लोग भी पढ़-लिख रहे हैं. इसके अलावा एकल अभियान के प्रखंड सचिव उत्तम पांडेय व महेंद्र सिंह ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में हुरदाग गांव के एकल विद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी-कलम का वितरण किया गया. मंच का संचालन धीरेन्द्र कुमार ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर बीडीसी रीना भारती, जितेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य किसमतिया देवी, एकल अभियान के व्यास उपेंद्र कुमार, असर्फी चौधरी, जितेंद्र यादव, राजीव यादव, सिपाही कर्मदेव सिंह, डीलर विश्वनाथ राम, जगन्नाथ राम, मनोज ठाकुर, विजय राम, नीतु यादव व खुशबू कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है