22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रकार पूरब शौर्य के नाम पर कला अकादमी स्थापित हो

चित्रकार पूरब शौर्य के नाम पर कला अकादमी स्थापित हो

गढ़वा के युवा चित्रकार पूरब शौर्य के नाम पर जिले में कला अकादमी की स्थापना करने की मांग लोगों ने सांसद विष्णुदयाल राम से की है. पूरब की बहन गुण शौर्य के नेतृत्व में रविवार को गढ़वा के युवाओं ने सांसद को मांग पत्र सौपा तथा इस पर अमल करने की मांग की. सांसद ने गढ़वा में कला अकादमी खोले जाने की आवश्यकता महसूस करते हुए इस मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया है. युवाओं ने सांसद से कहा कि चित्रकार पूरब उभरते युवा कलाकार थे. इन्होंने अपने हाथों से लगभग पांच सौ लोगों की स्केच व अन्य पेटिंग बनायी थी. वह लोगों की तस्वीर बनाकर उपहार स्वरूप प्रदान करते थे. वह कला के प्रति समर्पित थे. उन्हें विभिन्न संस्थानों ने पुरस्कृत किया था. उनका सपना कला शिक्षक बनना व गढ़वा में कला अकादमी की स्थापना करना था. ताकि गढ़वा के युवा अपने शहर में रहकर चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत कला, नृत्य कला, मडला कला समेत अन्य कला की शिक्षा ग्रहण कर सकें. युवाओं ने कहा कि वे उनके सपने को साकार करना चाहते हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर सांसद विष्णु दयाल राम के अलावा भाजपा नेता अलख नाथ पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, प्रमोद चौबे, चंदन जायसवाल, अलख दुबे, रौशन दुबे, प्रो. संजय केशरी, देव शौर्य व ममता केशरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें