9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपदस्थ प्रखंड प्रमुख की अपील खारिज, होगा चुनाव

अपदस्थ प्रखंड प्रमुख की अपील खारिज, होगा चुनाव

गढ़वा. गढ़वा की अपदस्थ प्रखंड प्रमुख विमला देवी द्वारा दायर अपील को राज्य निर्वाचन आयुक्त के न्यायालय ने खारिज कर दिया है. इसकी जानकारी बीडीसी लक्ष्मण पासवान के नेतृत्व में उपस्थित गढ़वा प्रखंड के करीब एक दर्जन बीडीसी ने गढ़वा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. बीडीसी लक्ष्मण पासवान ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के न्यायालय से 16 जनवरी 2025 को फैसला आया है. यह गढ़वा प्रखंड के अपमानित किये गये बीडीसी लोगों की जीत है. हमलोगों ने तानाशाही बर्दाश्त नहीं की तथा उसे उखाड़ फेंका. उन्होंने कहा कि हम सभी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. चयन प्रक्रिया के लिए समय आने पर सभी बीडीसी एक साथ बैठ कर प्रखंड प्रमुख का चुनाव करेंगे. यहां कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है. पंचायती राज विभाग की ओर से जैसे ही चुनाव की तिथि का निर्धारण होगा, सर्वसम्मति से प्रखंड प्रमुख का चुनाव कर लिया जायेगा. उपस्थित लोग : मौके पर उस्मान अंसारी, ब्रह्मदेव सिंह, धनंजय पासवान, अनिता देवी, आशा देवी, रूस्तम अंसारी, नूर आलम अंसारी, कमलेश उरांव, अभय कुमार, संजय चौधरी, श्रीराम बैठा, तहजीब आलम खान, मजहर अंसारी, आशिक अंसारी, कुदुस अंसारी, श्यामलाल चौधरी व सुनील देहाती उपस्थित थे. क्या है पूरा मामला गढ़वा प्रखंड की प्रमुख विमला देवी (अब अपदस्थ) के खिलाफ बीडीसी द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर आठ जनवरी 2024 को मतदान हुआ था. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद विमला देवी ने राज्य निर्वाचन आयोग में 16 जनवरी 2024 को उसकी न्याय संगतता को चुनौती दी थी. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों द्वारा उपलब्ध कराये गय साक्ष्यों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने फैसला दिया कि अविश्वास प्रस्ताव के मामले में विधि के प्रावधानों का अनुपालन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel