9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : सीअो

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक खरौंधी. मंगलवार को खरौंधी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने किया. बैठक में सबसे पहले अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. थाना प्रभारी ने पूजा समितियों से अपील की कि वे सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, विशेषकर जुलूस और पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है. थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने कहा कि यह पर्व आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है. मौके पर उप प्रमुख देवदत प्रसाद आर्य, पूर्व उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, शिक्षक नेता विजय शंकर प्रसाद, वार्ड सदस्य अवधेश सिंह, वार्ड सदस्य दिलीप कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य बालेश्वर चौधरी, वार्ड सदस्य राजकुमार यादव, पूजा समिति अध्यक्ष चंद्रभूषण चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel