13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़वा में पशु तस्करी का खुलासा, 170 पशु बरामद

गढ़वा में पशु तस्करी का खुलासा, 170 पशु बरामद

गढ़वा़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह पशु तस्करी के लिए ले जाए जा रहे बड़ी संख्या में गोवंशीय पशु बरामद किये गये. यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना पर पुलिस ने की. बरामद किये गये सभी पशुओं को फिलहाल गढ़वा थाना परिसर में रखा गया है. इस दौरान थाना परिसर लाये जाने के रास्ते में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस पहुंची, तो एक युवक फरार हो गया, जबकि दो को हिरासत में ले लिया गया. कार्यकर्ताओं को पहले से थी सूचना जानकारी के अनुसार विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पूर्व से ही खबर मिल रही थी कि पशु तस्कर बड़े कंटेनर वाहनों से उत्तर प्रदेश से गढ़वा पशु लाते हैं और फिर कच्चे रास्तों से उन्हें जिले से बाहर भेजते हैं. गुरुवार सुबह भी कंटेनर में भरे पशुओं की सूचना कार्यकर्ताओं को मिली, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. नवादा गांव के पास रेलवे लाइन किनारे से इन पशुओं को बरामद किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने दावा किया कि इस बार 500 से अधिक पशु थे, हालांकि पुलिस ने 170 पशुओं की बरामदगी की पुष्टि की है. बिना चारा-पानी के आठ घंटे से थाना में बंधे थे पशु बरामद गोवंशीय पशुओं की स्थिति फिलहाल चिंताजनक है. सुबह सात बजे से थाना परिसर में रखे गये इन पशुओं को आठ घंटे बीत जाने के बाद भी न चारा मिला और न पानी. इस बीच सूचना मिलने पर कई लोग गोपालन की इच्छा जताते हुए थाना पहुंचे. एसडीएम ने दिए गोशाला भेजने के निर्देश घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार थाना पहुंचे. उन्होंने पशुओं का हाल देखा और गवाहों से बात की. एसडीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जब्ती सूची बनाकर सभी पशुओं को व्यक्तिगत गोपालकों को न सौंपकर गौशाला को सुपुर्द किया जाये. दो युवक हिरासत में : थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने तस्करी से मुक्त कराये गये 170 गोवंशीय पशुओं को थाना परिसर में रखा है. इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel