15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीड़ित के भाई को जेल भेजने पर आक्रोश, एसपी से लगायी गुहार

पीड़ित के भाई को जेल भेजने पर आक्रोश, एसपी से लगायी गुहार

गढ़वा. कुरून गांव में भूमि विवाद को लेकर विगत 15 नवंबर को हुई मारपीट की घटना में पीड़ित के भाई को जेल भेजे जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये हैं. इस संबंध में मारपीट में गंभीर रूप से घायल दुबेश सिंह पिता दशरथ सिंह के पक्ष में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने बुधवार को समाहरणालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से उनके कार्यालय में मुलाकात की और न्याय की गुहार लगायी. पीड़ित दुबेश सिंह ने बताया कि उनके पैतृक जमीन पर कुरून गांव के ही कुछ लोगों ने दावा करते हुए विवाद खड़ा कर दिया. इसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई तथा भंडरिया थाना पर भी दोनों पक्ष के कागजात देखने के बाद दुबेश सिंह के पैतृक जमीन होने की बात सामने आयी. 15 नवंबर को उनलोगोंने खेत में मवेशी बांध कर उसे चराने लगे और धान का फसल काटने लगे. इसकी जानकारी मिलने पर खेत पर पहुंचकर जब दुबेश सिंह ने विरोध किया तो उनके उपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया. दुबेश सिंह जब प्राथमिकी दर्ज कराने भंडरिया थाना में गये तो उन्हें इलाज कराने के लिए भेज दिया गया. बताया गया कि जब वे इलाज कराकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए फिर से थाना में पहुंचे, तो वहां के एक पुलिस अधिकारी दिलीप रंजन ने दुबेश सिंह के सगे भाई कृष्णा सिंह को हाजत में बंद कर दिया और फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel