मेराल.
बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गढ़वा के तत्वावधान में बस स्टैंड मेराल डंडई रोड में डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बसपा केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सुनीता देवी व एससी-एसटी कर्मचारी संघ अध्यक्ष रघुराई राम ने संयुक्त रूप से बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया. जयंती समारोह से पहले प्रभात फेरी निकाली गयी. यह डंडई रोड से होते हुये अस्पताल चौक से वापस होते हुए लखेया मोड़ तक जाकर पुनः वापस हुई. इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर बसपा के केंद्रीय राज्य प्रभारी डॉ लालजी मेधंकर ने कहा कि आज डॉ आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले लोग केवल उनके अनुयायियों का वोट हासिल करना चाहते हैं. उनके मिशन से उनका कोई लेनादेना नहीं है. एक तरफ भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन भारतीय संविधान को बदलना चाहता है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन संविधान की रक्षा के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर सत्ता प्राप्त करना चाहता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नंदा पासवान ने की एवं संचालन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोतीराम ने किया. समारोह में भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे. इनका भी हुआ संबोधन : मौके पर बसपा के प्रदेश महासचिव सुनीता देवी, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल, प्रदेश सचिव प्रमोद राम, जिला प्रभारी ज्ञानी राम, सनेश्वर राम, जिला उपाध्यक्ष शिव शंकर मेहता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, एडवोकेट कामता राम, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल राम, समाजसेवी डॉ अनिल साह व कोषाध्यक्ष कामता सिंह ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है