15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियमितता व फर्जी निकासी का आरोप

खरौंधी प्रखंड के अरंगी के राजकुमार मेहता ने मनरेगा की योजना में भारी अनियमितता एवं फर्जी निकासी का आरोप लगाया है.

अनियमितता का आरोप गढ़वा. खरौंधी प्रखंड के अरंगी के राजकुमार मेहता ने मनरेगा की योजना में भारी अनियमितता एवं फर्जी निकासी का आरोप लगाया है. इस संबंध में गढ़वा के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की हैं .ज्ञापन में कहा गया है कि खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत चौरिया गांव में सत्यनारायण मेहता की खेत में डोभा निर्माण में बिना कार्य किये ही 50760 रुपये की निकासी कर ली गयी है. बैतरा गांव में अव़लाल मेहता की खेत में डोभा निर्माण में वन विभाग से जेसीबी के द्वारा अधूरा कार्य करके 99828 रुपये की निकासी कर ली गयी है. बैतरा में सत्यनारायण मेहता की खेत में आम बागवानी में 25380 रुपये की निकासी कर ली गया है. एक टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की गयी है. पूर्व मुखिया का पुत्र गिरफ्तार रंका. पुलिस ने मारपीट के आरोपी व हुरदाग गांव निवासी इंद्रदेव राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह सोनदाग पंचायत की पूर्व मुखिया मालती देवी का पुत्र है. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि चार महीने पूर्व आपसी विवाद में वर्तमान मुखिया पति व पलामू जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत पासवान को मारपीट कर घायल कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel