गढ़वा. कांडी थाना क्षेत्र के चटनिया गांव की एक किशोरी ने गुरुवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि घर में कामकाज करने को लेकर उसकी अपनी बहन से नोंकझोक हुई थी. इसके बाद आक्रोशित होकर उसने कीटनाशक खा लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

